scorecardresearch
 
Advertisement

संगीत रागी बोले- UP की स‍ियासत में Congress कहीं नहीं, देखें सुप्र‍िया श्रीनेत का पलटवार

संगीत रागी बोले- UP की स‍ियासत में Congress कहीं नहीं, देखें सुप्र‍िया श्रीनेत का पलटवार

2022 के यूपी चुनाव अभी 6 महीने दूर हैं, और राजनीति का ये अंदाज आने वाले दिनों का ट्रेलर दे रहा है. इस बीच आजतक के शो दंगल में मेहमान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्र‍िया श्रीनेत और आरएसएस के जानकार संगीत रागी अपने स‍ियासी मतभेदों को लेकर उलझते नजर आए. दरअसल संगीत रागी ने चर्चा के दौरान कहा क‍ि यूपी की स‍ियासत में कांग्रेस कहीं नहीं है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्र‍िया श्रीनेत ने क्या कहा, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement