scorecardresearch
 
Advertisement

'शुभेंदु नंदीग्राम के भूम‍िपुत्र और Mamata Banerjee बाहरी', देखें क्या बोले बाबुल सुप्र‍ियो

'शुभेंदु नंदीग्राम के भूम‍िपुत्र और Mamata Banerjee बाहरी', देखें क्या बोले बाबुल सुप्र‍ियो

जब से नंदीग्राम में अपनी चुनावी रैली के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि इस बार वो नंदीग्राम से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, तब से सियासी गलियारों में घमासान मच गया है. नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ रहा है जो अब टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में ममता का नंदीग्राम में अपने ही पूर्व साथी के सामने खड़ा होना, चर्चा का विषय बन गया है. देखें बाबुल सुप्रियो ने इस बारे में क्या कहा.

Ever since Bengal CM Mamata Banerjee announced during her election rally that this time she will contest assembly elections from Nandigram, there has been a fierce battle in the political corridors. See what Babul Supriyo said about this.

Advertisement
Advertisement