समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश चुनाव में शिकस्त झेलनी पड़ी है. बीजेपी ने 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया. इस हार के बाद हालिया समाजवादी बने स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया. मौर्य ने कहा हम चुनाव हारे जरूर हैं, लेकिन हौंसला नहीं. बता दें कि अखिलेश यादव ने हार के बाद एक बयान जारी कर कहा था कि,जनादेश से साबित होता है कि बीजेपी की सीटें घटाना असंभव नहीं है और हम ये घटाना जारी रखेंगे. बीजेपी का आधे से ज्यादा भ्रम और छलावा समाजवादियों ने दूर कर दिखाया है.
Samajwadi Party has to face defeat in Uttar Pradesh elections. BJP got the absolute majority by winning 273 seats. After this defeat, Swami Prasad Maurya, who became a socialist, gave a big statement. Maurya said that we have definitely lost the elections, but not the courage.