scorecardresearch
 
Advertisement

Tejinder Bagga Arrest: बेटे तेजिंदर बग्गा से कौन ले रहा स‍ियासी बदला? देखें क्या बोली उनकी मां

Tejinder Bagga Arrest: बेटे तेजिंदर बग्गा से कौन ले रहा स‍ियासी बदला? देखें क्या बोली उनकी मां

भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की मां कमलजीत कौर ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया कि जब पंजाब पुलिस उनके घर पहुंची थी तो कोई भी पुलिसकर्मी यूनिफॉर्म में नहीं था. वो अचानक से सुबह घर के अंदर पहुंचे और तेजिंदर को उठा ले गए. बग्गा की मां कमलजीत कौर इस वक्त बिहार के मुजफ्फरपुर में हैं. उन्होंने आजतक से बातचीत में ये जानकारी दी. कमलजीत कौर ने बताया कि मुझे फोन पर इस बात की जानकारी मिली कि घर पर पुलिस आई और तेजिंदर को ले गई. देखें ये वीडियो.

BJP spokesperson Tejinder Bagga's mother Kamaljit Kaur has accused the Punjab Police that no policeman was in uniform when the Police reached their house. They suddenly entered the house in the morning and picked up Tejinder. Watch this video.

Advertisement
Advertisement