scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में तालिबानी शासन, राष्ट्रवादी ताकतों पर हो रहे हमला: बीजेपी सांसद

Bengal में तालिबानी शासन, राष्ट्रवादी ताकतों पर हो रहे हमला: बीजेपी सांसद

बंगाल में एक बार फिर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. बीजेपी का दावा है कि हमला टीएमसी के समर्थकों ने किया जिसमें करीब 15 कार्यकर्ता घायल हो गए. डम डम इलाके में हुए हमले के बाद बीजेपी का गुस्सा सड़कों पर उतर आया है. घायलों को बंगाल बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल अस्पताल लेकर पहुंची. बीजेपी के सांसद ने बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां तालिबानी शासन आ गया है.

BJP workers have been attacked in Bengal again. BJP claims that the attack has been done by TMC supporters in which 15 BJP workers were injured. BJP's Mahila Morcha president Agnimitra Paul took the injured people to the hospital. A BJP MP said that Taliban rule has come in Bengal.

Advertisement
Advertisement