कल तक कबिलाई लडाकों और आतंकियों की फौज वाला तालिबान का चेहरा अचानक बदल गया और साथ ही बदल गई उसकी जुबान. कल तक तालिबान कह रहा था कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मुद्दों में शामिल नहीं होगा. लेकिन अब तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एक मुसलमान के तौर पर भारत के कश्मीर या किसी और देश में मुसलमानों के लिए आवाज उठाने का हमारे पास अधिकार है. देखें इस पर भारत के राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ताओं का क्या कहना है.