scorecardresearch
 
Advertisement

'सनातन धर्म से आपको नफरत क्यों?', मीडिया के इस सवाल पर भड़के उदयनिधि स्टालिन

'सनातन धर्म से आपको नफरत क्यों?', मीडिया के इस सवाल पर भड़के उदयनिधि स्टालिन

उदयनिधि स्टालिन... तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं और राज्य सरकार में मंत्री हैं. उदयनिधि अपने बयान के चलते विवादों में हैं. उदयनिधि ने ये बयान सनातन धर्म पर दिया है. उन्होंने नातन धर्म को डेंगू-मलेरिया-कोरोना की तरह है, इसे खत्म कर देना चाहिए. उदयनिधि के इस बयान पर साधु-संत भड़क गए. इस पर जब मीडिया ने उदयनिधि से सनातन धर्म पर सवाल किया तो वो भड़कते नजर आए. देखें वीडियो.

Amid the ongoing controversy over his Sanatana Dharma remark, DMK’s Udhayanidhi Stalin on Monday reiterated that he did not call for genocide, as is being alleged by the BJP. When confronted about the same by media, Udhayanidhi lashed out. Watch this video.

Advertisement
Advertisement