मोदी सरकार की चीन-नीति पर कल राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे. आज बीजेपी ने उन सवालों के जवाब दिए. बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमलों की झड़ी लगा दी. बीजेपी ने राहुल गांधी को भारत का जयचंद तक कह दिया. वहीं, जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की है. जेपी नड्डा ने कहा है कि 'राहुल का बयान सेना का मनोबल तोड़ने वाला है'. देखें वीडियो.
Rahul Gandhi raised questions on the China-policy of the Modi government. To which, BJP has retaliated. The BJP launched a barrage of attacks on Rahul Gandhi. BJP even called Rahul Gandhi the Jaichand of India. JP Nadda has also condemned Rahul Gandhi's statement.