scorecardresearch
 
Advertisement

तवांग झड़प पर संसद में विपक्ष का हंगामा, विवाद को लेकर विपक्षी दलों ने की बैठक

तवांग झड़प पर संसद में विपक्ष का हंगामा, विवाद को लेकर विपक्षी दलों ने की बैठक

तवांग झड़प पर विपक्षी मोर्चेबंदी तेज हो गई है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने तमाम विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर मंथन की है. विपक्ष की मांग है कि घुसपैठ पर सरकार बहस कराए. एक दिन पहले ही राजनाथ सिंह ने लोकसभा- राज्य सभा में बयान देकर सरकार का रुख साफ किया था और कहा था कि एक इंच जमीन हाथ से नहीं गई और जवानों ने मुस्तैदी से जवाब दिया है.

The opposition frontline has intensified on the Tawang clash. Mallikarjun Kharge has brainstormed together with all the opposition leaders. The opposition demands that the government hold a debate on the infiltration. A day before, Rajnath Singh had clarified the government's stand too.

Advertisement
Advertisement