scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: हार के बाद पहली बार सामने आए Tejashwi Yadav, देखें क्या कहा

Bihar: हार के बाद पहली बार सामने आए Tejashwi Yadav, देखें क्या कहा

बिहार में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद अब मंथन का दौर चल रहा है. गुरुवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा. इस दौरान सभी दलों के नेता बैठक में पहुंचे. महागठबंधन की बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं को संबोधित भी किया. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है, वहीं चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में गया है. 2015 में भी हमारे पक्ष में फैसला आया था, लेकिन बीजेपी चोर दरवाजे से सरकार में आ गई थी. हमने चुनाव में गरीबी, मजदूर, शिक्षा, विकास का मसला उठाया. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार चोर दरवाजे से सत्ता हथियाना चाहते हैं. देखें और क्या बोले तेजस्वी.

Tejashwi Yadav, while addressing a press conference said that, "Janta ka faisla Mahagthbandhan ke paksh mein hai. Chunav ayog ka faisla NDA ke paksh mein (People's mandate is with the Mahagathbandhan, but Election Commission's decision is in favour of NDA)." Watch what else Tejashwi Yadav said.

Advertisement
Advertisement