तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) बुधवार को खम्मम में एक बड़ी रैली कर रहे हैं. इस रैली में चार-चार मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें केजरीवाल और भगवंत मान शामिल हैं. इसे 2024 के लिए एक नए मोर्च के गठन की कवायद भी माना जा रहा है. केसीआर जनसभा को संबोधित भी करेंगे. देखें ये वीडियो.
Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao (KCR) is holding a big rally in Khammam on Wednesday. Four chief ministers are participating in this rally, including Kejriwal and Bhagwant Mann. Watch this video for more.