scorecardresearch
 
Advertisement

तेलंगाना तक पहुंचा दिल्ली की सियासत का शोर, देखें केजरीवाल पर पीएम का वार

तेलंगाना तक पहुंचा दिल्ली की सियासत का शोर, देखें केजरीवाल पर पीएम का वार

तेलंगाना की सियासत उफान पर है मगर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर जोरदार वार किया. अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर आरोप लगाया कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मगर बीजेपी अपने मकसद में सफल नहीं हो पा रही है.

The politics of Telangana is in full swing but today Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal also strongly attacked BJP. Arvind Kejriwal once again alleged that BJP is trying to break the leaders of Aam Aadmi Party. But BJP is not succeeding in its objective.

Advertisement
Advertisement