महाराष्ट्र में टेस्ला कंपनी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने आधिकारिक रूप से बेंगलुरु में रजिस्ट्रेशन करा लिया है, लेकिन इस पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा है. खास बात यह है कि महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट के जरिए अक्टूबर में टेस्ला को अपने यहां आने का न्योता दिया था. लेकिन टेस्ला ने बेंगलुरु में एक ऑफिस रजिस्टर्ड करा लिया है. हालांकि इस पर उद्धव ठाकरे सरकार को MNS की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. राजनीति से जुड़ी अन्य खबरों के लिए देखें राजनीति सुपरफास्ट.
Maharashtra Navnirman Sena (MNS) hits out at Shiv Sena on Wednesday as American electric vehicle giant Tesla announced it had registered a company in Bengaluru. “Tesla drives into Karnataka. This is a shock to the Page 3 minister,” MNS spokesperson Sandeep Deshpande tweeted on Wednesday. Watch rthe video for more information.