scorecardresearch
 
Advertisement

Abhishek Banerjee की पत्नी रुजिरा पर कसने लगा शिकंजा, Mamata की और बढ़ेगी टेंशन!

Abhishek Banerjee की पत्नी रुजिरा पर कसने लगा शिकंजा, Mamata की और बढ़ेगी टेंशन!

आज ममता बनर्जी के भतीजे की पत्नी रुजिरा नरूला से सीबीआई पूछताछ करने वाली है. ये सवाल जवाब कोयला तस्करी केस में होने हैं. एक दिन पहले ही सीबीआई ने रुजिरा की बहन से पूछताछ की. जांच कि टाइमिंग पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. चुनाव से ठीक पहले ममता बनर्जी की फैमिली की कौन सी फाइल खुल गई? सीक्रेट फाइल में ऐसा क्या है जिसे बीजेपी चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है? बंगाल की सियासी फाइट के सेंटर प्वाइंट में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी है,आज बंगाल में टीएमसी के सीनियर लीड्स का पार्टी को छोड़ना हो या फिर ममता राज में भ्रष्टाचार के आरोप हों, सभी के पीछे एक ही नाम गूंज रहा है, अभिषेक बनर्जी. तो क्या अभिषेक बनर्जी पर आने वाले दिनों में शिकंजे की आंच ममता बनर्जी तक पहुंच सकती है? देखें वीडियो.

The CBI on Sunday served a notice in connection with a coal scam to Rujira Naroola, wife of Abhishek Banerjee, Trinamool Congress (TMC) MP and nephew of Chief Minister Mamata Banerjee. The opposition is questioning the timing of the investigation. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement