आज तक' के मंथन के 13वें सत्र 'किसानों के अच्छे दिन' में पर आज तक पर संजीव कुमार बाल्यान ने कहा, 'महाराष्ट्र में सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की है. वहां सिर्फ 16 फीसदी भूमि सिंचित है. पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र को सिंचाई की सुविधाओं के लिए बहुत पैसा दिया गया, लेकिन वो पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.'
In the thirteenth session of Manthan AajTak, Sanjeev Kumar said that the biggest problem in Maharashtra is water irrigation. Only 16 percent of the land is irrigated.