scorecardresearch
 
Advertisement

Tiranga Yatra: तिरंगा यात्रा में विपक्ष के शामिल न होने पर भड़की बीजेपी, अधीर रंजन चौधरी ने दिया यह जवाब

Tiranga Yatra: तिरंगा यात्रा में विपक्ष के शामिल न होने पर भड़की बीजेपी, अधीर रंजन चौधरी ने दिया यह जवाब

दिल्ली में सांसदों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया ना्यडू ने लाल किला से तिरंगा बाइक रैली को रवाना किया. ये आयोजन संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया गया है लेकिन सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी का कहना है कि एक भी विपक्षी सांसद रैली में शामिल नहीं हुआ. देश आजादी की पचहत्तरवीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर ये खास आयोजन किया गया है. इस बीच पीएम मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत सभी से अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा लगाने का आग्रह किया है लेकिन इस यात्रा में विपक्ष के सांसद शामिल नहीं हुए तो नया विवाद खड़ा हो गया है. मेघवाल का कहना है कि विपक्ष को निमंत्रण दिया गया था.

Members of Parliament (MPs) took part in a Tiranga bike rally from Red Fort to Vijay Chowk near Parliament on Wednesday. The BJP, on the other hand, claimed that none of the opposition MPs attended the rally.

Advertisement
Advertisement