कल बंगाल में तीसरे चरण का मतदान होना है, मगर इस मतदान से पहले सियासी तल्खियां बढ़ती जा रही हैं. तीसरे फेज से पहले एक और मुद्दा तेजी से उछल गया है. पीएम मोदी के 'दीदी ओ दीदी' वाले बयान को टीएमसी ने बंगाल की महिला सम्मान से जोड़ दिया. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि रैलियों में प्रधानमंत्री का दीदी कहकर तंज करना अपमानजनक है.
The third phase of the Bengal election is due tomorrow and the verbal fight between the politicians doesn't seem to end. PM Modi calls Mamata Banerjee 'Didi' in his speech and this angered TMC and the party accused the PM of disrespecting women.