scorecardresearch
 
Advertisement

'...डर से वापस ले रहे farm laws', सरकार पर Mahua Moitra ने साधा निशाना

'...डर से वापस ले रहे farm laws', सरकार पर Mahua Moitra ने साधा निशाना

शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के कई दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने अपना विरोध दर्ज किया. आज तक संवाददाता मौसमी सिंह ने टीएमस सांसद महुआ मोइत्रा से खास बातचीत की है. महुआ मोइत्रा ने कहा- मोदी सरकार 700 किसानों की शहादत हुई इसलिए कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रहे हैं. ब्लकि यूपी चुनाव में हारने के डर से ये फैसला लिया गया है. हालांकि, कानून वापस लिए गए ये अच्छी बात है. किसान बीते 15 महीने पर सड़क पर थे. किसान अभी भी अपना आंदोलन जारी रखें हैं क्योंकि एमएसपी पर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement