तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की है. पश्चिम बंगाल में रविवार को एक सभा के दौरान कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति का दोबारा मजाक उड़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिमिक्री एक कला है और उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि वे इसे हजार बार करेंगे. बीजेपी इस पर पलटवार किया है. देखें वीडियो.
TMC MP Kalyan Banerjee, whose mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar stirred a row, imitated Dhankhar once again on Sunday and said that he will continue to mimic him, terming it as an "art form". Banerjee said he would do it a thousand times and that he had a fundamental right to do so.