बिहार के बाद बंगाल की तरफ बीजेपी की चुनावी गाडी दौड चली है. नेताओं ने ताकत झोक दी है लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था और हिंसा ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं. बीजेपी राज्य अध्यक्ष पर हमले से लेकर हमले तक के बाद राज्यपाल को कहना पड़ा कि वो चुप नहीं रह सकते तो इधर सड़क पर बीजेपी टीएमसी आमने सामने हैं. देखें इस पर क्या बोले तौसीफ खान.
As PM Narendra Modi begins his mission Bengal he has scaled an a attack at the Mamata Banerjee government accusing it over indulging in 'Maut ka khel'. During the debate on this issue watch what TMC supporter Tauseef Khan said.