कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यव्स्था को पटरी से उतार दिया है. ऐसे में मोदी सरकार ने बीते दो साल में करीब 46 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है. आज तक से खास बातचीत के दौरान पूर्व वित्त और विदेश मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने कहा कि 46 लाख करोड़ का पैकेज एक बोगस पैकेज है. कोरोना पैकेजी की घोषणा एक इवेंट मैनेजमेंट था. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi govt has announced stimulus package for two times durint the COVID-19 pandemic. On Aaj Tak, Seedhi Baat show, Former Minister of Finance and leader of Trinamool Congress Yashwant Sinha said Modi Govt Corona aid as Bogus. Yashwant said- aid was just a event management, nothing else than that. Watch the video to know more.