ग्रेटर हैदराबाद में हुए चुनाव में 150 में से 48 सीटें पाकर भी बीजेपी संतुष्ट है. इस बारे में बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी से बात की गयी तो उन्होंने माना कि बीजेपी ने 4 सीटों से लेकर 48 तक का लम्बा सफर तय किया है और आज उनकी पार्टी हैदराबाद राजनीति के केंद्र में आ गयी है. उन्होंने कहा कि आज सबकी लड़ाई उनकी पार्टी से है. देखें और क्या कहा बीजेपी नेता ने.
In the Greater Hyderabad election BJP is content as it has won 48 seats out of 150. BJP leader Sudhanshu Trivedi accepted that his party has journeyed from 4 seats to 48 and it took so long but now BJP has become the center of Hyderabad politics as every party is against BJP. Watch what else he said.