scorecardresearch
 
Advertisement

Toolkit Case: Disha Ravi की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर NSUI, देखें क्या बोले कार्यकर्ता

Toolkit Case: Disha Ravi की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर NSUI, देखें क्या बोले कार्यकर्ता

टूलकिट मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. दिशा रवि की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के छात्र संगठन ने प्रदर्शन किया है. NSUI ने प्रदर्शन कर दिशा रवि की तत्काल रिहाई की मांग की है. NSUI के छात्रों से बात की आजतक संवाददाता ने. बातचीत के दौरान छात्रों ने कहा कि सरकार के खिलाफ जो बात करते हैं तो उसके खिलाफ देशद्रोह का केस बना दिया जाता है. इस तरह से युवाओं को आवाज दबाई जा रही है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले NSUI के सदस्य.

The students front of Congress, the NSUI (National Students' Union of India) on Wednesday led a protest march in the national capital against the arrest of 21-year-old environment activist Disha Ravi by Delhi Police from Bangalore in the controversial “toolkit” case. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement