scorecardresearch
 
Advertisement

'डरते हैं बंदूकवाले निहत्थी लड़की से...', Disha Ravi की गिरफ्तारी पर Priyanka Gandhi का Tweet

'डरते हैं बंदूकवाले निहत्थी लड़की से...', Disha Ravi की गिरफ्तारी पर Priyanka Gandhi का Tweet

टूलकिट मामले में गिरफ्तार की गई 21 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मसले पर ट्वीट किया और सरकार को निशाने पर लिया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से. आपको बता दें कि इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश समेत कई लोगों ने दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Joining the growing chorus demanding the release of climate activist Disha Ravi, Congress general secretary Priyanka Gandhi on Monday took a veiled potshot at the BJP-led government and said that "people who carry guns are afraid of an unarmed girl". Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement