बीजेपी हर चुनाव को जीतने की प्रक्रिया को बखूबी जानती है. त्रिपुरा में होने वाले चुनावों के लिए भी बीजेपी एक दम तैयार है. कई बार देखा गया है कि बीजेपी राष्ट्रपति मुर्मू को सियासी तौर पर इस्तेमाल करती आई है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि त्रिपुरा में कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें मुर्मू का नाम भी नहीं पता. देखें.
BJP knows very well the process of winning every election. BJP is all set for the elections to be held in Tripura. It has been seen many times that BJP has been using President Murmu politically. But you will be surprised to know that there are many women in Tripura who do not even know the name of Murmu. Watch