scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi के Tweet पर Sanjay Raut राउत का बयान, कहा- 'असली हिंदुत्ववादी गांधी को नहीं जिन्ना को गोली मारता'

Rahul Gandhi के Tweet पर Sanjay Raut राउत का बयान, कहा- 'असली हिंदुत्ववादी गांधी को नहीं जिन्ना को गोली मारता'

Rahul Gandhi Tweet on Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि एक हिन्दुत्ववादी ने महात्मा गांधी की हत्या की और सभी हिन्दुत्ववादियों को लगता है कि महात्मा गांधी नहीं रहे. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. अब संजय राउत की भी उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मांग जिन्ना ने की थी, इसिलए अगर कोई असली 'हिंदुत्ववादी' होता तो गांधी को गोली नहीं मारता, उसे गोली मारनी होती तो जिन्ना को मारता. इस वीडियो में देखें आगे क्या बोले संजय राउत.

On the death anniversary of Mahatma Gandhi, Rahul Gandhi, while paying tribute to Bapu, wrote on his Twitter handle that a Hindutvawadi killed Mahatma Gandhi and now Hindutvawadis think Mahatma Gandhi is no more. After this Sanjay Raut has reacted to this Comment of Congress leader. Watch this video to know what he said.

Advertisement
Advertisement