scorecardresearch
 
Advertisement

BJP के खिलाफ कार्रवाई तो Twitter अच्छा, Congress के खिलाफ तो बुरा? देखें कांग्रेस नेता का जवाब

BJP के खिलाफ कार्रवाई तो Twitter अच्छा, Congress के खिलाफ तो बुरा? देखें कांग्रेस नेता का जवाब

ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं के अकाउंट को बंद कर दिया है. इससे तिलमिलाए राहुल गांधी ने आज ट्विटर को जमकर खरी खोटी सुनाई. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अपना ट्विटर हैंडल राहुल गांधी के नाम से बदल भी दिया है. गुस्सा वाजिब माना जा सकता है लेकिन यही राहुल गांधी कुछ दिनों पहले तक इसी ट्विटर को पीड़ित और प्रताड़ित मान रहे थे तो सवाल है कि अब सिर्फ अकाउंट बंद होने से उनकी ट्विटर नीति में अचानक इतना बड़ा बदलाव कैसे आ गया? जिस राहुल गांधी ने ट्विटर के पक्ष में सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी की थी, आज वही सरकार और ट्विटर में सांठगांठ की बात कर रहे हैं. बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई हो तो ट्विटर अच्छा और कांग्रेस के खिलाफ तो बुरा? इस सवाल पर देखिए क्या बोले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला.

Congress leader Rahul Gandhi on Friday slammed Twitter for temporarily blocking his and other party leaders' account. Congress has been attacking Twitter for this action. The same Congress appreciated Twitter when BJP leaders' accounts were locked a few months back, but now it is attacking Twitter. See what Congress leader said when asked, how Twitter is good if it acts against BJP but bad when it takes action against Congress.

Advertisement
Advertisement