scorecardresearch
 
Advertisement

दो जासूस करें महसूस क‍ि दुन‍िया बड़ी खराब है, Pegasus व‍िवाद पर सपा प्रवक्ता का तंज

दो जासूस करें महसूस क‍ि दुन‍िया बड़ी खराब है, Pegasus व‍िवाद पर सपा प्रवक्ता का तंज

इजरायली स्पाईवेयर पेगासस से भारत में जासूसी के मामले पर राजनीति के तेवर आज और सख्त हो गए. आज एक ओर कांग्रेस देश भर में सड़कों पर उतरी तो राज्यसभा में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को टीएमसी सांसदों ने जवाब देने से रोक दिया और उनके हाथ से पेपर छीनकर हवा में उछाल दिया. विपक्ष के इन तेवरों के बीच बीजेपी ने जासूसी के मामले को फेक न्यूज करार दिया है. दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से 300 भारतीयों की जासूसी की गई है. सवाल है कि क्या राजनीतिक दलों का मकसद पेगासस जासूसी मामले के जरिये हंगामा खड़ा करना भर है? इस मुद्दे पर बहस करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कांग्रेस और BJP पर निशाना साधा. देखिए.

The uproar over the Pegasus report is increasing day by day. Today Congress took to the streets across the country against the Pegasus spyware case. On the other hand, TMC MP Santanu Sen snatched and tore IT Minister Ashwini Vaishnaw's statement on the Pegasus spyware controversy, triggering uproar in the Upper House. During the discussion on this issue, the Samajwadi Party spokesperson took a jibe at Cong and BJP with a Bollywood song.

Advertisement
Advertisement