कन्हैयालाल की हत्या के बाद से ही गुस्से का ऐसा ज्वार उठा है कि कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि उसकी ऊंचाई कहां तक होगी. NIA कोर्ट से जो हुआ उसने इन आरोपियों को भी दहशत से भर दिया होगा. कोर्ट से आरोपियों की कस्टडी 12 जुलाई तक बढ़ाए जाने के बाद जैसे ही NIA की टीम आरोपियों को लेकर बाहर आई, वैसे ही आरोपियों की जान पर बन आई, आरोपियों के खिलाफ वकील लगातार फांसी देने की मांग कर रहे हैं. उदयपुर हत्याकांड में पहले यही समझा जा रहा था कि इस मामले में केवल दो आरोपी हैं. लेकिन जैसे जैसे जांच बढ़ रही है नए खुलासे हो रहे हैं. देखें ये पूरी रिपोर्ट.