scorecardresearch
 
Advertisement

Rajnath Singh के Savarkar पर द‍िए बयान से क‍ितने सहमत? देखें उदय माहुरकर का जवाब

Rajnath Singh के Savarkar पर द‍िए बयान से क‍ितने सहमत? देखें उदय माहुरकर का जवाब

क्या विनायक दामोदर सावरकर को मान्यता दिलाने के लिए अब गांधी के नाम का सहारा लेना पड़ रहा है? दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है कि सावरकर की अंग्रेजों के सामने दया याचिका, महात्मा गांधी के कहने पर दी थी. राजनाथ के मुताबिक, उन्होंने कानून में मौजूद विकल्पों के तहत दया याचिका डाली है, जिसे माफी नहीं कहा जा सकता. उधर, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा है कि आज हिंदुत्व की बात करने वाले सावरकर को बदनाम किया गया है. इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान भारत सरकार सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने सावरकर को लेकर राजनाथ स‍िंह के बयान पर अपनी राय रखी. देखिए ये वीडियो.

Hailing Veer Savarkar as a staunch nationalist, Defence Minister Rajnath Singh on Tuesday said it was on Mahatma Gandhi's request that he wrote mercy petitions to the British. After this statement, political fire has been ignited once again over the Veer Savarkar. During the debate on this issue, the Information Commissioner by the Government of India gave his opinion on Rajnath Singh's remark on Savarkar. Watch the video.

Advertisement
Advertisement