बीजेपी (BJP) के हिंदुत्ववादी विचारधारा को लेकर शिवसेना और बीजेपी (BJP) के बीच दूरियों के बढने की आशंका है. बाल ठाकरे की 96वीं जयंती पर उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर बीजेपी (BJP) पर सीधा हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी (BJP) का ये हिंदुत्व सिर्फ एक दिखावा है. उनका ये हिंदुत्व सत्ता के लिए है. और हमने बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन करके अपने 25 साल बर्बाद कर दिए. लोग हमसे पूछते हैं कि क्या आपने हिंदुत्व छोड़ दिया है. तब मैं उनसे कहता हूं हमने बीजेपी को छोड़ा है हिंदुत्व को नहीं. इससे अब लगता है कि उद्धव ठाकरे और बीजेपी (BJP) के बीच दोस्ती का हाथ बढना मुश्किल है. देखें ये वीडियो.
On the 96th birth anniversary of Bal Thackeray, Shiv Sena chief Uddhav Thackeray has made a direct attack on BJP regarding Hindutva. Uddhav Thackeray said that this Hindutva of BJP is just a sham. His Hindutva is for power. further he said we wasted our 25 years by forming an alliance with BJP. Watch.