scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: बोरिया-बिस्तर बांध क्यों निकले उद्धव ठाकरे?

Maharashtra Political Crisis: बोरिया-बिस्तर बांध क्यों निकले उद्धव ठाकरे?

चार दांव जो कल शिवसेना में बगावत थामने के लिए ठाकरे परिवार की तरफ से चले गए हैं. कल दो बड़े बैग के साथ उद्धव ठाकरें मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा से बाहर निकले हैं. अब उन्होंने ये आवास छोड़ा है कि सिर्फ अभी निकले ही हैं, ये साफ नहीं हुआ है. आज ही उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर के बायो से मंत्री पद का जिक्र हटा दिया. कल शाम को उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करके कार्यकर्ताओं को ये संदेश दिया कि अगर बागी विधायक आकर कहें तो वो इस्तीफा भी मुख्यमंत्री पद से दे देंगे. चौथी बड़ी तस्वीर आज की उद्धव ठाकरे की तऱफ से रही जब वो कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. देखें वीडियो.

Uddhav Thackeray moved out of CM residence on Wednesday. The political crisis deepened further in Maharashtra, with Eknath Shinde claiming that he support of 40 MLAs from Maharashtra. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement