Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद बीजेपी ने ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चले. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बयानबाजी का खेल जारी है. इस बीच अब संजय राउत आगे आये हैं और उन्होंने बड़ा बायान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे अपने ही दगाबाज निकले और उन्होंने हमारी पीठ में खंजर घोंपा है. इस वीडियो में देखें कि उद्धव के इस्तीफे के बाद बागी विधायकों को लेकर क्या बोले संजय राउत.
Maharashtra Political crisis: Uddhav Thackeray resigns from his position of CM on Wednesday and said that our own people turned out to be traitors. Watch this video to know more what he said.