राहुल गांधी पर मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि मानहानि का मतलब ये है कि किसी व्यक्ति, समाज या संस्था को अपमानित करना. और झूठ और भ्रामक जानकारी के आधार पर उसकी छवि और पहचान को धूमिल करना. अब सवाल ये भी है कि राहुल गांधी की सांसदी किस कानून के तहत हुई रद्द? जानिए पूरी प्रक्रिया.
Rahul Gandhi was on Thursday sentenced to two years in jail by a Surat court in the 2019 criminal defamation case over his 'Modi surname' remark. The conviction order came as a setback for Rahul Gandhi, who has now been disqualified as Lok Sabha MP.