scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet Reshufle: सहकार‍िता मंत्रालय का गठन, Amit Shah को म‍िला प्रभार

Modi Cabinet Reshufle: सहकार‍िता मंत्रालय का गठन, Amit Shah को म‍िला प्रभार

राष्ट्रपति भवन में नए मंत्रियों का शपथ समारोह संपन्न हो चुका है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा कुल 15 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री और अन्य 28 को राज्य मंत्री (MoS) के तौर पर शपथ दिलाई गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नवगठित सहकारिता मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. वह संस्कृति और पर्यटन और उत्तर पूर्व के विकास मंत्रालयों का प्रभार भी संभालेंगे.

The oath ceremony for new ministers at Rashtrapati Bhavan in New Delhi has concluded. A total of 15 individuals were sworn in as ministers in the Union Cabinet and another 28 as ministers of state (MoS) by President Ram Nath Kovind. Union Home Minister Amit Shah has been given charge of the newly-created Ministry of Co-operation. He will also handle the charge of the ministries of Culture and Tourism and Development of North East.

Advertisement
Advertisement