बीजेपी राजस्थान की सियासत का किला हर हाल में जीतना चाह रही है. इसके लिए उसने फायर ब्रांड और युवा चेहरे के तौर पर बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ को राजस्थान के विधानसभा चुनाव में उतार दिया है. टिकट देने के दो दिन बाद बुधवार को बीजेपी के चुनावी चाणक्य शाह मठ के कार्यक्रम में रोहतक पहुंच रहे हैं.