प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार जीत पर मने BJP के जश्न में बिना नाम लिए राजनीतिक हिंसा को लेकर सीधे ममता बनर्जी पर निशाना साधा. इसी महीने केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी 2 दिनों के बंगाल के दौरे पर गए थे और राजनीतिक हिंसा समेत अनेक मुद्दों पर ममता सरकार को सीधे निशाने पर लिया था. वैसे जब प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरी बीजेपी राजनीतिक हिंसा पर ममता सरकार को घेर रहे हैं, तो टीएमसी आरोपों को सिरे से खारिज करती है. आजतक पर इसी मुद्दे पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि ममता बनर्जी न भूलें कि हद पार करेंगे तो उसकी दवा भी मौजूद है. और क्या बोले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.