पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच का पहिया तेजी से घूमा तो प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंच गई पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर. कोलकाता में अर्पिता के घर नकदी इतनी थी कि बैंक के अधिकारियों को बुलाना पड़ गया. नोट गिननेवाली मशीने मंगवानी पड़ी. अब इसको लेकर बीजेपी लगातार ममता बनर्जी और बंगाल सरकार पर निशाना साध रही है. इस कड़ी में आजतक से बीतचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार आने के बाद से भ्रष्टाचार हो रहा है. देखें केंद्रीय मंत्री ने ममता सरकार पर कैसे साधा निशाना.
BJP is constantly targeting Mamata Banerjee over ED raid in kolkata. While interacting with Aaj Tak, Union Minister Subhash Sarkar said that since the TMC government came to power in Bengal, corruption is happening.