scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी-सपा पूर्वांचल में क्यों झोंक रहे ताकत? पिछले चुनावों की सीटों से समझें सियासी गणित

बीजेपी-सपा पूर्वांचल में क्यों झोंक रहे ताकत? पिछले चुनावों की सीटों से समझें सियासी गणित

पूर्वांचल एक्सप्रेस पर आज बीजेपी और समाजवादी पार्टी में तीखी तकरार के आसार बन रहे हैं. दरअसल, आज अखिलेश यादव गाजीपुर से विजय यात्रा लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते आजमगढ़ जाना चाहते हैं लेकिन गाजीपुर जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया. गाजीपुर में एक्सप्रेसवे की एंट्री पर बैरियर लगा दिया गया है. जिस सुल्तानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का ग्रैंड शो है, वहां से महज सवा सौ किलोमीटर दूर उसी एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव भी विजय यात्रा के नाम से अपना रोड शो करने वाले है. हालांकि, गाजीपुर प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जबरन एक्सप्रेसवे पर ना चढ जाएं ये सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने एक्सप्रेस वे अप्रोच मार्ग पर रोड ब्रेकर रख कर किया है. देखिए ये वीडियो.

There is a possibility of a heated argument between BJP and the Samajwadi Party over Purvanchal Express today. Actually, today Akhilesh Yadav wanted to take Vijay Yatra from Ghazipur to Azamgarh via Purvanchal Expressway but the Ghazipur district administration refused to allow it. To ensure that the Samajwadi Party workers do not forcibly climb the expressway, the police have put road breakers on the expressway approach road. Watch this video.

Advertisement
Advertisement