scorecardresearch
 
Advertisement

Election से ठीक पहले Yogi कैबिनेट विस्तार के क्या मायने? वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने बताया

Election से ठीक पहले Yogi कैबिनेट विस्तार के क्या मायने? वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने बताया

उत्तर प्रदेश में चुनाव से करीब पांच महीने पहले योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा रहा है. अब से थोड़ी देर में सात नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. खबर है कि मंत्रिमंडल के इस फेरबदल में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा जाएगा. सूत्रों की मानें तो सात नए मंत्रियों में ब्राह्मण चेहरा जितिन प्रसाद को मौका मिलेगा. साथ ही तीन ओबीसी और तीन दलितों को भी शामिल किया जाएगा. अब सवाल ये कि इस वक्त सीएम योगी को मंत्रिमंडल विस्तार की जरुरत क्यों पड़ी और इस विस्तार से बीजेपी क्या संदेश देना चाह रही है. इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने राय दी. देखें.

About five months before the assembly elections in Uttar Pradesh, a reshuffle is being done in the Yogi cabinet. It is being said that the caste equation will be on priority during the cabinet expansion. During the debate on this issue, Senior journalist Prabhu Chawala explained why Yogi need to expand the cabinet? Watch.

Advertisement
Advertisement