scorecardresearch
 
Advertisement

UP Cabinet Reshuffle: आज शाम हो सकता है योगी कैबिनेट विस्तार, ये 7 नए चेहरे बनाए जा सकते हैं मंत्री!

UP Cabinet Reshuffle: आज शाम हो सकता है योगी कैबिनेट विस्तार, ये 7 नए चेहरे बनाए जा सकते हैं मंत्री!

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आज कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे के आसपास योगी कैबिनेट में सात से आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं. जो नेता मंत्रिपद की शपथ लेंगे, उनमें संगीता बिंद, जितिन प्रसाद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटीक, कृष्णा पासवान जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शाम 6 बजे के बाद इन मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी. वे दो बजे लखनऊ पहुचेंगी. शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.चुनाव को ध्यान में रखकर हो रहा कैबिनेट विस्तार. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ये कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है. इसमें जाति से लेकर सभी समीकरणों को ध्यान में रखा गया है. देखें ये वीडियो.

Yogi government is going to expand the cabinet in Uttar Pradesh today. It is being told that around 6 pm, seven to eight ministers can take oath in the Yogi cabinet. The leaders who will take the oath of minister include the names of leaders like Sangeeta Bind, Jitin Prasad, Chhatrapal Gangwar, Paltu Ram, Dinesh Khatik, Krishna Paswan. It is being told that Governor Anandiben Patel will administer the oath to these ministers after 6 pm. She will reach Lucknow at 2 o'clock. Preparations have started in Raj Bhavan for the swearing-in. Cabinet expansion is taking place keeping in mind the elections. This cabinet expansion is being done keeping in mind the assembly elections to be held next year. In this, all the equations from caste have been kept in mind. Watch this video.

Advertisement
Advertisement