विपक्षी गठबंधन INDIA पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा हमला बोला है. योगी ने कहा है कि देश के साथ दगाबाजी करने वाले दंगेबाज एक बार फिर एकजुट हो रहे हैं. पीएम को रोकने के लिये षडयंत्र रचा जा रहा है. उन्हें समर्थ और सक्षम भारत अच्छा नहीं लग रहा है. योगी ने कहा कि जनता को जागरूक रहकर उन्हें रोकना होगा.
CM Yogi Adityanath has made a big attack on the opposition alliance INDIA. Yogi has said that the rioters who betrayed the country are uniting once again. A conspiracy is being hatched to stop the PM.