scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi Model में है जीत का मंत्र! मध्य प्रदेश, हरियाणा और बिहार तक हो रहा कॉपी

Yogi Model में है जीत का मंत्र! मध्य प्रदेश, हरियाणा और बिहार तक हो रहा कॉपी

नए उम्मीदवारों और नए मंत्रियों पर भरोसा इसलिए मोदी-योगी जताते हैं क्योंकि वो परफॉर्मेंस के आधार पर चुनते हैं. उम्र का हिसाब किताब देखें तो योगी मंत्रिमंडल में सबसे उम्रदराज और उम्र के आधार पर अनुभवी कहें तो 73 साल के अरुण कुमार सक्सेना मंत्री बने हैं. जबकि सबसे कम उम्र के संदीप सिंह 30 साल की उम्र में मंत्री बने हैं. योगी मंत्रिमंडल की औसत आयु 53.5 वर्ष बताई जा रही है. मुखिया योगी आदित्यनाथ हैं, जिनके शासन का मॉडल अब मध्य प्रदेश, हरियाणा और बिहार तक कॉपी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ ही इकलौते वो चेहरे हैं जो पिछले आठ साल में मोदी राज के दौरान देश में किसी भी चुनाव में बेहद मजबूती के साथ दोबारा सत्ता में आए हैं. देखें ये रिपोर्ट.

PM Modi and CM Yogi trust new candidates and new ministers not on the basis of age, but based on their performance. 73-year-old Arun Kumar Saxena is the oldest in the Yogi cabinet and most experience. 30 years old Sandeep Singh is the youngest minister in the UP cabinet. This is the Yogi model which is now being copied in Madhya Pradesh, Haryana, and Bihar. Watch this report.

Advertisement
Advertisement