scorecardresearch
 
Advertisement

SP ने राजनीत‍ि को बना रखा है पॉलि‍ट‍िकल टूर‍िज्म, बोले व‍िशाल म‍िश्रा

SP ने राजनीत‍ि को बना रखा है पॉलि‍ट‍िकल टूर‍िज्म, बोले व‍िशाल म‍िश्रा

अखिलेश यादव की पार्टी सपा को उत्तर प्रदेश में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार से सीटें और वोट पर्सेंटेज भले ही ज्यादा रहा हो लेकिन सपा को बीजेपी से मात खानी ही पड़ी. सपा नेता लगातार ईवीएम और सरकारी मशीनों पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. इस पर राजनीतिक विश्लेषक विशाल मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को ये मंथन करना चाहिए कि वो आखिर चुनाव क्यों हारे, बजाय इसके, पार्टियां दूसरी पार्टियों और ईवीएम पर दोष मढ़ रही हैं. जहां पर सरकार बन जाती है वहां ईवीएम सही काम करता है लेकिन जहां नहीं बनती वहां प्रशासन के सर पर ठीकरा फोड़ दिया जाता है. देखें और क्या बोले विशाल मिश्रा.

SP lost Uttar Pradesh assembly elections. SP leaders are constantly blaming EVMs and government machines. On this, political analyst Vishal Mishra said that the SP and Congress should brainstorm why they lost the election, instead, they are blaming other parties and EVMs. Watch this video.

Advertisement
Advertisement