scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: लगातार बदल रहे सियासी गठजोड़ और समीकरण, आंकड़ों से समझें

UP Election 2022: लगातार बदल रहे सियासी गठजोड़ और समीकरण, आंकड़ों से समझें

यूपी चुनावों में सियासी गठजोड़ और समीकरण लगातार बनते-बिगड़ते दिख रहे हैं. लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलकर निकले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी से टकरा गए. एयरपोर्ट पर न केवल प्रियंका और जयंत की मुलाकात हुई बल्कि वो लखनऊ से प्रियंका के साथ कांग्रेस के चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आए. मुलाकात के मायने आंकड़ों से समझे जा सकते हैं. अखिलेश आरएलडी को ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 सीट देने को तैयार हैं जबकि आरएलडी 70 सीटों पर दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस-RLD के बीच तालमेल के कयास इस वजह से भी बढ़ गए हैं क्योंकि कांग्रेस के चुनावी पर्यवकेक्षक भूपेश बघेल ने गठबंधन के लिए छोटे दलों को ऑफर दे रखा है. देखें ये रिपोर्ट.

In the UP elections, political alliances and equations are constantly changing. RLD President Jayant Chaudhary met Akhilesh Yadav in Lucknow, then collided with Priyanka Gandhi at the airport. He even came to Delhi from Lucknow with Priyanka on a chartered plane of Congress. Speculations are being made about the alliance of RLD with other parties. Watch this report.

Advertisement
Advertisement