बीजेपी महिलाओं के वोट की ताकत जानती है. पीएम मोदी पहले कई मौकों पर महिलाओं को साइलेंट वोटर कह चुके हैं. इसीलिए जब यूपी में बीजेपी हाथरस से लेकर उन्नाव तक के रेप कांड पर विपक्ष के निशाने पर है, तो प्रधानमंत्री मोदी ने 5 साल पहले की याद दिला दी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस में अपने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को ही देगी. मतलब यूपी में अब महिलाओं के इर्द-गिर्द सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ पीएम मोदी हैं जिन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो दूसरी तरफ विपक्ष है जिसने पिछले साढ़े चार साल में महिलाओं पर हुए अपराध में यूपी सरकार को घेरने में तनिक भी देर नहीं लगाई. देखें 7 मिनट प्राइमटाइम.