जाट और जाटलैंड इस समय उत्तर प्रदेश सियासत की धुरी बन गए हैं. अभी सभी पार्टियां जाट वोट साधने की कोशिश में लगी हुई हैं. चाहे भारतीय जनता पार्टी हो या समाजवादी पार्टी, जाट समुदाय को अपने पक्ष में करने में जुटी हुई है. अखिलेश यादव ने जाटलैंड में ही RLD के मुखिया के साथ मंच साझा किया और चौधरी चरण सिंह की दुहाई देकर किसानों को सावधान किया. अखिलेश को पता है कि बीजेपी जाटों के मनुहार में लगी है. अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाल रखा है. ऐसे में कहीं बात बिगड़ ना जाए- लिहाजा अखिलेश ने किसानों से ढेरों वादे किए और उन्हें भरोसा दिलाया. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.