पौराणिक इतिहास और नवीन इतिहास को अगर हम देखें तो मठ की एक अलग कहानी नजर आती है. लेकिन अगर वर्तमान में हम देखें तो कई कार्य ऐसे भी होते हैं जो संस्कृति को जीवित रखने उसके प्रचार-प्रसार से जुड़े हुए होते हैं. सीधे तौर पर ये समझें कि चाहे आजादी से पहले का समय हो जब सामाजिक व्यवस्था में भी मठ का दखल रहा, राष्ट्रि कार्य में भी रहा और उसके बाद राजनीति में भी. उत्तर प्रदेश के सीएम एक संन्यासी हैं, ये सबको पता है. लेकिन क्या किसी को ये पता है कि संन्यासी बनने के लिए उन्हें कितनी कठोर परिक्षाओं से गुजरना पड़ा. इस रिपोर्ट में गोरखनाथ मंदिर के पुजारी बता रहे हैं अजय बिष्ट की योगी आदित्यनाथ बनने की कहानी.
The CM of Uttar Pradesh is a Monk, it is known to all. But does anyone know how many harsh tests he had to go through to become a solitaire? In this report, the priest of Gorakhnath temple is telling the story of Ajay Bisht becoming Yogi Adityanath.