scorecardresearch
 
Advertisement

UP चुनाव का पूरा खाका तैयार, BJP कार्यसमिति की बैठक में रखे गए ये प्रस्ताव

UP चुनाव का पूरा खाका तैयार, BJP कार्यसमिति की बैठक में रखे गए ये प्रस्ताव

कांग्रेस सुलह और कलह के खेल में फंसी हुई है तो बीजेपी चुनावी जीत के लिए रणनीति बना रही है. BJP और कांग्रेस की वर्किंग स्टाइल में ये बड़ा फर्क है. पंजाब में कैप्टन और सिद्धू का केस फंसा हआ है, लेकिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी 300 प्लस के साथ चुनावी दंगल में विरोधियों को ललकार रही है. गुरूवार को काशी की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश की जनता को बड़ा संदेश दिया, शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2022 का मैसेज संगठन को दिया. इधर बीजेपी 2022 की तैयारी में जुटी है उधर अखिलेश यादव की पार्टी ने बीजपी को बड़ा चुनावी मुद्दा दे दिया है. आगरा में कल समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही थी, जिसमें जिंदाबाद के साथ-साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते सुनाई दिए. अब इस मुद्दे को बीजेपी ने उठाया है. देखें ये वीडियो.

Congress is stuck in the game of conciliation and discord, while BJP is making a strategy for electoral victory. This is a big difference in the working style of BJP and Congress. In Uttar Pradesh, the BJP is challenging the opponents in the election riot with 300 plus. On Thursday, Prime Minister Narendra Modi gave a big message to the people of Uttar Pradesh from the land of Kashi, on Friday, BJP National President JP Nadda gave the message of 2022 to the organization. While BJP is preparing for 2022, Akhilesh Yadav's party has given a big election issue to BJP. Samajwadi Party was protesting in Agra yesterday, in which slogans of Pakistan Zindabad were heard. Now, this issue has been raised by BJP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement