उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उनकी इस मुलाकात के राजनीतिक मायने हैं जो कि अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों से जुड़े हैं. दूसरी तरफ. सियासत का शोर बंगाल से लेकर राजस्थान तक सुनाई दे रही है. बंगाल में चार साल बाद जहां बीजेपी का दामन छोड़कर मुकुल रॉय ने घर वापसी की. टीएमसी में शामिल हो गए और राजस्थान की सियासत में फिर वही घड़ी आ गयी है. यानी जिस मोड़ पर गहलोत और सचिन पायलट के बीच पिछले साल सियासी बवंडर मचा था वहीं अब फिर से राजस्थान में कांग्रेस पहुंच गई है. इस पर देखें 3 प्राइम टाइम शो की झलकियां.
Here's a roundup of Prime Time in 7 mins, where today we focus on the Uttar Pradesh elections, Congress crisis in Rajasthan and Mukul Roy's 'gharwapsi'. Watch the video.